राजधानी देहरादून में आयोजित हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज दूसरा और अंतिम दिन है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वैसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के विकास का समय है। आने वाले दिनों में पहाड़ के परिवेश में भारी और बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में निवेशकों को गारंटी देते हुए यह भरोसा दिलाया गया था कि उत्तराखंड में विकास की असीम संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने गारंटी देते हुए कहा था कि आप यहां निवेश कीजिए मैं आपको फायदे की गारंटी देता हूं। उन्होंने कहा कि अब पहाड़ की जवानी और पानी दोनों ही पहाड़ के काम आएंगे यह मेरी गारंटी है। उनके इस भरोसे के बाद निवेशकों ने भी उन पर भरोसा किया और इस निवेश को 3.5 लाख करोड़ के पार पहुंचा दिया। समिट के समापन संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं सबसे पहले इस देवभूमि और केदार बाबा तथा बद्री विशाल को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि धामी जी की सोच से मैं पूर्णतया सहमत हूं। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड का आज समापन नहीं शुरुआत हो रही है कहां कि इस 3.5 लाख करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारे जाने के बाद पहाड़ का पूरा परिवेश बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम धामी अब हर 2 साल बाद ऐसे आयोजन किए जाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत पहले कह दिया था कि यह दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस राज्य को बनाया अटल जी ने और मोदी जी इसे सजाने संवारने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ व दूसरे राज्य का गठन एक साथ हुआ था,लेकिन विकास की दौड़ में उत्तराखंड सभी को पीछे छोड़ चुका है। सिलक्यारा सुरंग हादसे का जिक्र करते हुए सीएम धामी के धैर्य और संयम की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही सीएम धामी इसका श्रेय किसी को भी दें लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि संकट की उसे घड़ी में जिस धैर्य संयम का परिचय देते हुए उन्होंने इस अभियान का नेतृत्व किया वह काबिले तारीफ था तथा 41 श्रमिक बंधुओ की जान बचाने का श्रेय उन्हें ही जाता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और व्यक्तित्व का लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। पिछले एक दशक में भारत ने अर्थव्यवस्था में ही नहीं सभी क्षेत्रों में विकास किया है। आजादी के बाद पिछले 10 सालों में जितना विकास हुआ है उतना विकास कभी भी किसी दशक में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसको पूरा करने की जिम्मेदारी देश के युवाओं को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि तमाम देश यह मानते हैं कि भारत आज सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश है तथा वह जापान व ब्रिटेन को पीछे छोड़कर बहुत जल्द विश्व की सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा। उनके देहरादून पहुंचने पर सीएम धामी ने सबसे पहले उन्हें उत्तराखंडी टोपी पहनाकर और सॉल भेंट कर उनका स्वागत किया था। उनके साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का भी सीएम ने स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने समिट के समापन पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर इस आयोजन को सफल बनाने में किसी भी तरह का सहयोग करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं यहां आए सभी मेहमानों, अतिथियों और उघोगपतियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके सहयोग से हम इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करा पाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ही यह संभव हुआ है कि अब नए भारत का यह नया उत्तराखंड देश का ग्रोथ इंजन बनने को तैयार है। सीएम धामी ने कहा कि मैं उन सभी निवेशकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा जताया है। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम उनका भरोसा टूटने नहीं देंगे और उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।