बेटे को संपत्ति से बेदखल करने की धमकी देने पर बेटे ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या करने के बाद शव का चेहरा जला दिया, जिससे कि मृतक की पहचान ना हो सके। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक के बेटे समेत चार पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला लक्सर क्षेत्र के मखियली खुर्द गांव का है जहां पास के खेत में मिले बुजुर्ग का शव मिलने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। मृतक के बेटे ने कपड़ों के आधार पर बुजुर्ग की पहचान कर ली है बीते रविवार की रात लक्सर कोतवाली पहुंचकर मा निवासी दलन वाला देहरादून ने तहरीर दी कि उसकी बहन पूजा ने माखियली कला गांव निवासी राहुल से प्रेम विवाह किया था। 31 अक्टूबर को उसके पिता नंदकिशोर पूजा को करवा चौथ पर नेग का सामान देने के लिए मखियली गांव आए हुए थे। जहां पर उनका बड़ा भाई बिट्टू भी था। बिट्टू अगले दिन घर वापस आ गया, लेकिन उसके पिता घर नहीं लौटे तब उसने बिट्टू से पिता के बारे में जानकारी लेनी चाहिए तो वह बहाने बनाने लग गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर बिट्टू ने रविवार को सारी सच्चाई बोल दी। बिट्टू ने बताया कि उसके पिता नंदकिशोर ने 31 अक्टूबर की रात बहन के घर पर अधिक शराब पीने ली और नशे में पिता ने उसके और जीजा राहुल के साथ विवाद कर लिया, साथ ही धमकी भी दी कि अगले दिन सुबह होते ही वह बिट्टू और बेटी को देहरादून में स्थित करोड़ की संपत्ति से बेदखल कर देंगे, बोलकर पिता सो गए। इसी बात से नाराज होकर बिट्टू ने जीजा राहुल, जीजा के भाई विकास और जीजा के पिता विजयपाल के साथ मिलकर रात में ही अपने पिता की हत्या कर दी और शव को खेत में डाल दिया। शव की पहचान ना हो सके इसलिए उसने अपने पिता का चेहरा जला दिया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुभाष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर बिट्टू निवासी डालनवाला देहरादून, राहुल, विकास और विजयपाल निवासी मखियाली कलां लक्सर के खिलाफ हत्या समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और सभी की तलाश जोरशोर से की जा रही है।