शहर के बड़े रेस्टोरेंटों पर मनमानी करने और नियमों की अवहेलना करने के चलते नगर निगम देहरादून ने राजपुर रोड स्थित तीन बड़े रेस्टोरेंटों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया है। नगर निगम द्वारा एक रेस्टोरेंट पर ₹100000 तथा दो अन्य पर 50-50000 की पेनल्टी ठोकी है। तीन रेस्टोरेंटों के प्रबंधको को चेतावनी दी गई है, कि अपने यहां सॉलिड वेस्ट रूल्स का पालन कर कमियों को जल्दी पूरा किया जाए।
उक्त रेस्टोरेंट के बारे में नगर निगम को विनम्र विभिन्न माध्यमों से शिकायत मिल रही थी कि उनके द्वारा गंदगी फैलाई जा रही है जिससे आम लोगों को दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है इसी के मद्देनजर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने टीम के साथ राजपुर रोड स्थित बूरु एस्टेट, पिकालो रेस्टोरेंट और द पिरामिड में निरीक्षण किया। जहां उन्होंने पाया कि बूरु एस्टेट का एसटीपी खराब है यहां से गंदा पानी पीछे कोचर कॉलोनी की तरफ खुले में बाहर जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है। टीम ने सीवर बहता देखकर रेस्टोरेंट प्रबंधन को तत्काल एक हफ्ते के भीतर एसटीपी ठीक करने के निर्देश दिए तो दूसरी तरफ टीम ने रेस्टोरेंट पर मौके पर एक लाख रुपए का चालान किया।
इसके बाद नगर निगम की टीम राजपुर रोड के पिकालो रेस्टोरेंट में निरीक्षण करने गई, जहां पर उन्होंने स्टॉर्म वाटर ड्रेन में किचन का गंदा पानी बहते हुए देखा। तब टीम ने पिकालो रेस्टोरेंट पर 50000 का चालान करते हुए निर्देशित किया कि तत्काल सौकपीट बनाकर समस्या का निदान किया जाए।
नगर निगम की टीम ने इसके बाद राजपुर रोड के ही पिरामिड रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। जहां पर की एसटीपी काम नहीं कर रहा था और म्युनिसिपल वेस्ट निराकरण के लिए भी कोई प्रक्रिया अपनाई नहीं जा रही थी। इस रेस्टोरेंट पर भी 50000 का जुर्माना ठोका गया।
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि इन तीनों रेस्टोरेंट के प्रबंधन को उनके यहां मौजूद कमियों को जल्दी पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया है।इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर मनीष दयाल और भूपेंद्र पंवार भी मौजूद थे।