उत्तराखंड आकर मसूरी घूमने वाले शौकीन लोगों के लिए अब मसूरी का सफर आसान होने जा रहा है। देहरादून से मसूरी के बीच में बनने जा रही भारत की सबसे लम्बी रोपवे परियोजना अब धरातल पर दिखाई देगी।FIL Industries की अगुवाई वाले गठजोड़ द्वारा देहरादून को मसूरी से जोड़ने वाली भारत की सबसे लंबी रोपवे परियोजना का काम शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने बयान में बताया कि 300 करोड़ रुपये की मोनो-केबल रोपवे परियोजना 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी। देहरादून और मसूरी को जोड़ने वाले 5.5 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण मसूरी स्काई कार प्राईवेट कंपनी कर रही है।जो FIL इंडस्ट्रीज की अगुवाई वाला गठजोड़ है। इसमें प्रौद्योगिकी भागीदार Poma SAS France और SRM Engineering LLP भी शामिल हैं। FIL इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि रोपवे से देहरादून – मसूरी का सफर केवल 15 मिनट में तय किया जा सकेगा, जो फिलहाल सड़क मार्ग से डेढ़ से दो घंटे में तय होता हैं।