वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का सोमवार 23 अक्टूबर को 49 साल की उम्र में निधन हो गया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए बताया कि पिछले हफ्ते गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था,और रविवार को अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। कंपनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि “गहरे दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं। उन्होंने वाई बकरी ग्रुप को देश की टॉप तीन चाय कंपनियों में जगह दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। वर्ष 1995 में जब वह कंपनी में शामिल हुए थे, तब समूह की वैल्यू करीब 100 करोड़ रुपये थी। उनके सूझबूझ से आज कंपनी का बिजनेस 2,000 करोड़ रुपये के करीब का है। कंपनी का कारोबार देश के 24 राज्यों और दुनिया के 60 देशों में फैला है।
पराग देसाई वाघ बकरी चाय ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रसेश देसाई के बेटे थे। देसाई ने अमेरिका में न्यूयॉर्क की लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से से एमबीए किया था। उनका 30 साल से अधिक का कारोबारी अनुभव था। वह जाने माने टी टेस्टर भी थे, और वाघ बकरी ग्रुप के इंटरनेशनल बिजनस को भी देखते थे। पराग सीआईआई जैसे इंडस्ट्री प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी सक्रिय थे। उनके द्वारा मार्केटिंग, ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए कई सफल स्ट्रैटजी बनाई गई थी।अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन ने जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया था । पराग ने ग्रुप का कायाकल्प करते हुए इस नए जमाने के अनुरूप बनाया। इनमें टी लाउंजेज, ई- कॉमर्स और डिजिटल तथा सोशल मीडिया इनिशिएटिव शामिल हैं।