उत्तराखंड में भी अब टोल कर्मियों की गुंडागर्दी दिन – ब- दिन बढ़ती जा रही है। आए दिन आम जनता की शिकायत भी टोलकर्मियों को लेकर आती रहती है। लेकिन अब टोलकर्मी जनता के साथ-साथ पुलिस वालों से भी हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं वह पुलिस वालों से भी हाथापाई करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही और टोलकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही वीर सिंह अपने परिवार के साथ बहादराबाद टोल प्लाजा से वापस अपने घर मेरठ जा रहा था। टोलकर्मियों को उसने अपना परिचय पत्र दिखाया। उसके बावजूद भी टोल कर्मियों ने टोल टैक्स देने के बाद ही गाड़ी पास करने की बात कही, जिस पर पुलिसकर्मी ने दो सौ रुपये की रसीद कटवा ली। जब कुछ दूर पुलिसकर्मी निकल गया तो उसने देखा की रसीद पर गाड़ी का नंबर गलत डाला गया था। इसी बात को लेकर टोलकर्मी और पुलिसकर्मी के बीच मारपीट हो गई।
टोलकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने वीर सिंह के बेटे को धक्का देकर उसके साथके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलते ही पहुंची बहादराबाद पुलिस तीन टोल कार्मिकों को पकड़ थाने ले आई और मामले की जांच कर रही है।