पौड़ी के डीएम आशीष चौहान ने सड़क सुरक्षा
समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के की दिशा में उठाया जा रहे कदमों की समीक्षा की। उन्होंने कड़े निर्देश दिए है की 18 साल से कम उम्र वालों को पेट्रोल न दिया जाए।उन्होंने आपदा में टूटी व खराब सड़कों को लेकर भी लोक निर्माण विभाग के अफसरों को भी फटकार लगाई । डीएम ने कहा की शहर में युवा तेज रफ़्तार से दुपहिया वाहन चला रहे है।जिसकी शिकायत लगातार मिलती रहती है।
कई बार तो यह भी देखने को मिल रहा है की बाइकर्स शहर के भीतर भी तेज रफ्तार में टू-व्हीलर चला रहे है जिससे लोगो को की बार दिक्कतों का सामना करना व काफी नुकासन सहना पड रहा है। इसी कारण से डीएम ने इन सब को रोकने के लिए और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह निर्देश दिया है कि 18 साल से कम उम्र वालों को पेट्रोल न दिया जाए ।
डीएम आशीष चौहान ने रिखणी खाल और
नीलकंठ मोटर मार्ग पर भी नाराजगी जताई है।