उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चोरी की अनोखी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरमच्छ को पिंजरे में फंसाने के लिए रखे गए मुर्गे को गांव वाले चोरी करके पकाकर खा गए। जैसे ही वन विभाग के अफसरों को इस बात का पता चला तो विभाग में हड़कंप मच गया है और उन्होंने गांव वालों से मुर्गे के चोरी होने को लेकर अब गहरी नाराजगी जताई है।
यहां यह बताते चलें कि शाहजहांपुर के निगोही के उनकलां गांव के पश्चिम में स्थित तालाब में कहीं से मगरमच्छ के आ जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गया है। सूचना पर वन विभाग के अफसरों की टीम ने मौके आयी और पिंजरा लगाकर उसके अंदर मगरमच्छ को लालच देकर फंसाने के लिए मुर्गा बांध दिया था।
लेकिन जब गांव के कुछ शरारती युवकों की पिंजरे में बंद मुर्गे पर नजर पड़ी तो वह उसे दबे पांव निकालकर ले गए और उसे मारकर पका के खा गए। सोमवार को सवेरे के समय पिंजरे में जब मुर्गा नहीं मिला तो मौके पर पहुंचे वन विभाग के अफसरों ने मुर्गा चोरी होने के मामले को लेकर अब गहरी नाराजगी जताई है।