उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से चल कर देहरादून आ रही यात्रियों से भरी बस बीती देर रात करीब 11.30 बजे किच्छा हाईवे पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस सवार 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 17 की हालत गंभीर बनी हुई हैं। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जब यात्रियों के टिकटों की जांच की गई तो उनके पास फर्जी टिकट पाए गए हैं। पुलिस अब मामले की बारीकी से जांच में जुटी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी से 50 यात्रियों को लेकर एक बस नंबर यूके 07 पीए 0427 देहरादून आ रही थी। यात्रियों के बताया कि किच्छा हाईवे पर पहुंचते ही ड्राइवर को उल्टी होने लगी थी। इसी के मद्देनजर उसने बस में सो रहे अपने सहयोगी को स्टीयरिंग थमा दिया। कुछ दूर चलने पर सहयोगी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण बस पलट गई। जिससे बस के यात्रियों में चीख- पुकार मच गई। इसी दौरान घटनास्थल से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)सितारंगज पहुंचाया। उपचार में जुटे चिकित्सको ने बताया कि 30 यात्रियों को सीएचसी लाया गया, जिनमें 17 की हालत गंभीर है। जिनमें से एक यात्री शमशाद अली पुत्र इमाम अली, निवासी हरेगांव सीतापुर की हालत को देखते हुए उसको हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। एएसपी मनोज कत्याल ने बताया कि उन्होंने बस पलटने की सूचना पर अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी ली। पूछताछ में पता चला है कि बस चालक ने यात्रियों को फर्जी टिकट दिए थे। उन्होंने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।