उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रविवार सुबह साढ़े नौ बजे नए संसद भवन के गज द्वार पर आज पहली बार तिरंगा फहराया। इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों के साथ साथ दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था।
यहां यह बताते चलें कि यह ध्वजारोहण समारोह सोमवार से शुरू होने वाले पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले किया जा रहा है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि सत्र में संसदीय कार्यवाही पुराने से नए भवन में ट्रांसफर की जा सकती है। पीएम मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। यह अलग बात है कि इस मौके पर विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस समारोह का निमंत्रण देने में देरी की गई। खरगे ने शनिवार को राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें समारोह का निमंत्रण 15 सितंबर को देर शाम को मिला था। खरगे का कहना है कि वह 16-17 सितंबर को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में भाग लेने के लिए हैदराबाद में हैं और रविवार की रात में दिल्ली लौटेंगे।