लोक पर्यटक स्थल पर अपना मन बहलाने और इंजॉय करने के लिए, शांति सुकून के लिए आते हैं लेकिन उनमें से कुछ पर्यटक ऐसे भी होते हैं, जो अपनी शांति के साथ-साथ प्रशासन और स्थानीय लोगों की शांति को अपनी हरकतों से भंग कर देते हैं। ऐसे ही मामला नैनीताल की तल्लीताल ब्रिज चुंगी पर कल शाम देखने को मिला।जहां चुंगी मांगने पर पर्यटकों ने उत्पात शुरू कर दिया और तलवारें निकाल ली। टोलकर्मी व स्थानीय लोगों की भीड़ को बढ़ता देख पर्यटक बैरिकेट को तोड़ते हुए कार लेकर फरार हो गए। जिसके चलते टोल पर काम करने वाला एक युवक चोटिल भी हो गया।
जाने पूरा मामला:-
बताया जा रहा है कि तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी में टोल शुल्क देने को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है। कल शाम को एक कार को रोक कर जब टोल कर्मियों ने पर्यटकों से टोल शुल्क मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया। जिसके चलते टोल कर्मियों व पर्यटकों के बीच विवाद हो गया।विवाद बढ़ने पर कार सवारों ने तलवारें निकाल ली। जिससे वहां भीड़ जमा हो गई और बवाल हो गया। स्थानीय लोगों की भीड़ देख पर्यटकों ने कार से बैरीकेट तोड़कर भाग गए। इस दौरान एक टोलकर्मी पर पर्यटकों ने तलवार से हमला भी किया जिससे वह कर्मी घायल हो गया ।
टोल कर्मियों और स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूचना के बाद पुलिस ने कार समेत दो पर्यटकों को मल्लीताल में गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर भीड़ को जमा होता देख पुलिस दोनों पर्यटकों को कोतवाली ले आई और पकड़े गए दोनों युवकों को तल्लीताल पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बाजपुर निवासी विक्रम जीत, अमनदीप सिंह, हैप्पी व हल्द्वानी निवासी कैलाश तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।