लालकुआं से प्राप्त जानकारी के अनुसार
हल्द्वानी से मोटाहल्दू आ रही कार और लालकुआं से हल्द्वानी की ओर को जा रही बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत बाइक सवार लालकुआं स्थित होली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल के निदेशक आर्यन चौधरी घायल हो गये, वही बाइक एवं कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गए, दुर्घटना मोटाहल्दू हाईवे डायवर्जन के समीप हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे लालकुआं वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर निवासी आर्यन चौधरी उम्र 22 वर्ष अपनी बाइक से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे, मोटाहल्दू बाजार से कुछ आगे चलकर हाईवे में हल्द्वानी की ओर से आ रही तेज गति कार डायवर्जन पर अचानक मुड़ी तो सामने से आ रही बाइक की कार से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके चलते कार का अगला हिस्सा और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। प्रीति जबरदस्ती की बाइक सवार आर्यन कार के अगले शीशे पर जा गिरे
और बुरी तरह जख्मी हो गये , हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। आर्यन चौधरी वर्तमान में होली ट्रिनिटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डायरेक्टर के पद पर आसीन हैं, और विद्यालय के कार्य से हल्द्वानी जा रहे थे कि रास्ते दुर्घटना हो गई।
मोटाहल्दू के समीप क्षतिग्रस्त सड़क पर ही उक्त दुर्घटना हुई है, लालकुआं से हल्द्वानी के बीच फोर लाइन का कार्य पूर्ण नहीं होने के चलते बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, क्षेत्रवासियों ने अभिलंब सड़क निर्माण पूर्ण करने की राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से मांग की है।