जालंधर से एक अनोखी खबर सामने आ रही है जहां लोहे के सामान की चोरी करके अपने साथियों के साथ भाग रहे चोर को गांव वालों ने उनको भागकर पकड़ लिया। लेकिन उसका एक साथी भागने में सफल हो गया। गांव वालों ने अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए दबोचे गए चोर के साथ मारपीट करने के बजाय गांधीगिरी दिखाते हुए उसको फूलों का हार पहनाकर उसका स्वागत किया
लोगों ने तर्क देते हुए कहा कि यदि वह उस चोर को पकडकर उसके साथ मारपीट करते हैं तो पुलिस कहती है कि उसको मारकर कानून अपने हाथ में क्यों लिया। इसलिए अब उनके पास चोर, उचक्कों और बदमाशों का हार डालकर स्वागत करने के अलावा कोई चारा नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटियाला जिले के गांव रवास ब्राह्मणा में पहुंचे दो चोरों ने मौके पर खड़ी मिली एक बाइक और लोहे का सामान चुरा लिया था। जैसे ही गांव वालों को उन दोनों के सामान चोरी कर भागने की खबर लगी तो गांव वालों ने भागकर दोनों को पकड़ने का प्रयास किया। जिनमें से एक को तो गांव वालों ने पकड़ लिया परंतु दूसरा वाला भागने में सफल रहा।
पकड़े गए चोर के साथ मारपीट करने के बजाय गांव वालों ने मौके पर हार मंगवाये और पकड़े गए चोर के गले में मालायें डालकर तालियां बजाते हुए उसका स्वागत किया।
गांव वालों ने बताया कि गांव शहर माजरा के गुरप्रीत सिंह जालना नामक युवक का एक गैंग है,जिसमें उसके 16-17 साथी और हैं। जिनका काम चोरी करना और लोगों को लूटना है। उनका गैंग लोगों के घरों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को चोरी कर सहज में ही फरार हो जाता है। इसी गैंग ने गांव में दरगाह के पीछे स्थित घर से इनवर्टर, 15000 रुपए की नगदी और बाइक के अलावा लोहे का सामान चुराया है।