उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी रोड स्थित डी आई टी यूनिवर्सिटी देहरादून के प्रो-वाईस चांसलर प्रोफेसर प्रियांशु पात्रा के निमंत्रण पर यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा तथा स्टेट डिजास्टर रिस्पांस टीम की सदस्या मेजर प्रेमलता वर्मा को यूनिवर्सिटी के “दीक्षारम्भ कार्यक्रम-2023” के तहत नवागंतुक छात्र – छात्राओं को भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप ढालने हेतु “प्रेरणादायक वक्तव्य” तथा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर डॉ० नवीन सिंघल द्वारा अनिल वर्मा तथा मेजर प्रेमलता वर्मा को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया।
यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अनिल वर्मा ने विश्वविद्यालय के युवा छात्र- छात्राओं को जीवन में नैतिक मूल्यों, मानवीय मूल्यों तथा श्रेष्ठ नागरिक के कर्तव्यों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। इनमें वृद्धाश्रमों की बढ़ती संख्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए माता-पिता के प्रति प्रत्येक व्यक्ति के दायित्वों का बोध कराया, साथ ही दूसरों के दुःख दर्द महसूस करने व उन्हें दूर करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
युवाओं को दी सिविक सेंस की जानकारी
- उन्होंने सिविक सेंस की जानकारी देते हुए इधर-उधर न थूकने, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण, ट्रैफिक रूल्स अपनाने , महिला सम्मान तथा क्रोध पर नियंत्रण करने आदि की जानकारी दी।
- नशामुक्ति अभियान के तहत् ” स्वस्थ जीवन – सुखी जीवन का आधार ” पर विशेष प्रकाश डालते हुए फास्ट फूड तथा कार्बोनेटेड ड्रिंक्स के अति उपयोग से दूर रहने व घरेलू पौष्टिक भोजन करने तथा व्यसन मुक्त जीवन अपनाने के सूत्र बताये।
- रक्तदान – जीवन दान, नेत्रदान – महादान तथा अंगदान- देहदान की आवश्यकता के प्रति प्रेरित करते हुए इनके महत्व तथा प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की।
- उन्होंने आनुवांशिक रक्तरोग थैलीसीमिया को गंभीर बताते हुए युवाओं को विवाह से पूर्व अपने जीवनसाथी की थैलीसीमिया माईनर की रिपोर्ट आपस में मिलाने का संकल्प दिलवाया।
- एड्स ,टी० बी०, डेंगू आदि से बचाव की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
- समाज एवं राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि स्थान देने हेतु स्वार्थ को त्यागकर सदैव परमार्थ हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया।
रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया
- छात्र – छात्राओं को शत्रु देश से युद्ध के दौरान अथवा शांतिकाल में प्राकृतिक अथवा मानवकृत आपदाओं की विभीषिका में घायलों व रोगी व्यक्तियों को दुर्घटनास्थल से सुरक्षित रूप से निकाल कर ले जाने
- इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू की विभिन्न तकनीकों व रोप रेस्क्यू सहित प्राथमिक चिकित्सा की सी०पी०आर० आदि का विधिवत् सैद्धांतिक तथा व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।
डी० आई० टी० यूनिवर्सिटी के चीफ प्रोक्टर डॉ० नवीन सिंघल ने “मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम तथा डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग” को बहुत ही सफल एवं उपयोगी बताते हुए अनिल वर्मा तथा मेज़र प्रेमलता वर्मा को विश्वविद्यालय की तरफ से प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० राकेश मोहन, एन० सी० सी० अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ०) जबरिंदर सिंह, लेफ्टिनेंट (डॉ०) ब्रजलता तथा सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।