देहरादून के बनिया वाला क्षेत्र में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर आवासीय बालिका छात्रावास खोला गया है, जिसमें अनाथ, एकल अभिभावक,भीख मांगने वाले, कूड़ा बिनने वाले और बेसहारा बच्चे रहते हैं, में दलीप सिंह कुँवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, अपनी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता कुँवर के साथ पहुँचे और छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ समय बिता कर उन्हें प्रेरित किया।
बच्चों ने डीआईजी के समक्ष विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। डीआईजी दिलीप सिंह कुँवर ने भी अपने बचपन को याद करते हुए,बच्चों को झुला झुलाकर उनका मनोरंजन किया। उन्होंने बच्चों के साथ भोजन करके उनका उत्साह बढ़ाया तथा बच्चों को किताबें और शिक्षा की सामग्री वितरित करते हुए उन्हें अपनी शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनने तथा देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही आश्रम के संचालकों को भविष्य में भी बच्चो की शिक्षा में हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया।
बच्चे भी अपने बीच में इतने बड़े अधिकारी को घुलते -मिलते देख कर और उनका सानिध्य पाकर भाव विभोर हो गए और एक स्वर में बोले
“Thank you Sir “
अगर सभी अधिकारी ऐसा दृष्टिकोण अपनालें तो समाज में एक बड़ा बदलाव हो सकता है।इसके लिए हम भी डीआईजी साहब को धन्यवाद कहते हैं।