वन विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है।भारतीय वन सेवा के 11 अधिकारियों समेत कुल 20 अफसरों के अधिकारियों समेत कुल
23 विभागीय जांचों की फाइल फिर खुल गई है।
ये जांच भ्रष्टाचार, अवैध कटान, आय से अधिक संपत्ति, वित्तीय अनियमितता और जन प्रतिकूल आचरण के आरोपों में लंबित हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर वन विभाग ने लंबित जांचों का पूरा कच्चा-चिट्ठा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है। जांच का सामना कर रहे दो आईएफएस अफसर और एक रेंजर सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
इस सूची में तत्कालीन प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी का नाम भी शामिल है। उन पर कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र की पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में पेड़ों के अवैध कटान को लेकर अपने उत्तरदायित्व का कायदे से पालन न करने का आरोप है। ये अलग बात है कि उनके द्वारा विभागीय आरोप पत्र को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। इन जांचों में से कई उच्च स्तर पर अभी लंबित हैं।जांच का सामना कर रहे आईएफएस और उन पर लगे आरोप व जांच
अधिकारी/तत्कालीन पद
1- जेएस सुहाग (रिटायर्ड), अपर प्रमुख वन संरक्षक मुख्य
आरोप– वन्यजीव प्रतिपालक के दायित्व पूरा न करना, कैंपा योजना में अनियमितता, कार्यों के प्रति लापरवाही
2- डी. थिरुज्ञान (आईएफएस), क्षेत्रीय प्रबंधन
आरोप– वन विकास निगम तैनाती अवधि में कार्यस्थल से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित 3- डी. थिरुज्ञान संबंदम, उपवन संरक्षक
आरोप– मुख्यालय पर उपस्थित न रहना, लंबे समय से लेखाबुक का रखरखाव न करना
3- डी. थिरुज्ञान संबंदम, उपवन संरक्षक
आरोप– मुख्यालय पर उपस्थित न रहना, लंबे समय से लेखाबुक का रखरखाव न करना
4- राहुल, मुख्य वन संरक्षक
आरोप– कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में वृक्षों के अवैध कटान व अवैध निर्माण
5- राजीव भरतरी, प्रमुख वन संरक्षक
आरोप– कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में वृक्षों के अवैध कटान व अवैध निर्माण
6- किशन चंद (रिटायर्ड) प्रभागीय वन अधिकारी
आरोप– कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में वृक्षों के अवैध कटान व अवैध निर्माण
7- मान सिंह, मुख्य वन संरक्षक
आरोप– कालसी अंतर्गत निजी भूमि से पातन की आड़ में साल वृक्षों का अवैध कटान
8- टीआर बीजूलाल, उपवन संरक्षक
आरोप– सुपिन रेंज के पैदल मार्गों के संबंध में वित्तीय अनियिमतता
9- अशोक कुमार, गुप्ता मुख्य वन संरक्षक आरोप- चंपावत वन प्रभाग में छिल्का गुलिया की अवैध निकासी
10- किशन चंद (रिटायर्ड), उप वन संरक्षक आरोप– आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने
11- एचके सिंह, आईएफएस आरोप- राजाजी राष्ट्रीय पार्क में वन आरक्षी परीक्षा-2013 में अनियमितता
12- एचके सिंह, आईएफएस
आरोप– गुर्जर पुनर्वास योजना में धनराशि आवंटन में अनियमितता
13- डॉ. अभिलाषा, उपवन संरक्षक
आरोप– प्रभागीय वनाधिकारी के रूप में जन प्रतिकूल आचरण
14- तनुजा परिहार, सहायक वन संरक्षक (निलंबित)
आरोप– सोलर फेंसिंग कार्यों में राजकीय धन का दुरुपयोग
नौ रेंजर के खिलाफ चल रही जांच
- वन क्षेत्राधिकारी गंभीर सिंह धमांदा,
- अयामुद्दीन सिद्दीकी,
- अभिलाष वीर सक्सेना,
- विजय चंद्र भट्ट,
- धीर सिंह,
- हरेंद्र सिंह रावत,
- महेश सिंह बिष्ट,
- विनोद चौहान
- व बृज बिहारी शर्मा (सेवानिवृत्त)
के खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच चल रही है। इनमें से कुछ ने अभी तक विभाग को आरोपपत्रों के जवाब नहीं दिए हैं। एक-दो मामलों में जांच आख्या विभाग को प्राप्त होनी है। जांच अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जांच शीघ्र भेजने की व्यवस्था करें ।