सरकारी कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारीयों ने राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महारैली में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने के लिए हुंकार भरी।
इस महारैली का आयोजन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मैन ने संयुक्त रूप से किया है। दोनों यूनियन का दावा है कि महारैली में एक लाख से अधिक यूनियन के सदस्य दिल्ली पहुंच कर इस महारैली को सफल बनाएंगे।सरकार ने अगर तब भी हमारी बात नहीं सुनी तो और बड़े स्तर पर हर मंडल व जोन में रेलवे कर्मचारी विरोध-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से अपनी मांग मनवाने का दबाव डालेंगे ।
पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के राष्ट्रीय संयोजक व ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि 1 जनवरी, 2004 के बाद सरकारी सेवा में आये कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम धोखा देने के अलावा और कुछ नहीं है, जो भी कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, उनके साथ भारी अन्याय हो रहा है जो हम सहन नहीं करेंगे।