किसी के आत्मसम्मान को किस बात से ठेस लग जाए यह तो सिर्फ वही इंसान बता सकता है। जो भुक्तभोगी होता है। लेकिन उसके द्वारा आवेश में उठाए गए कुछ क़दम का समाज पर क्या असर पड़ेगा यह शायद वह नहीं जानता है, या जानबूझकर ऐसा करता है कि जो उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं, उनको सबक सिखा सके यह तो सिर्फ वह जानता है या ऊपर वाला। ऐसा ही वाकया देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक निर्माणाधीन मकान को बेचने के लिए उसके मकान स्वामी ने एक अजीबोगरीब बोर्ड लगा दिया कि मकान बिकाऊ है’ केवल मुस्लिम समुदाय के लोग ही संपर्क करें’। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भवन स्वामी को वोट हटाने के लिए कहा।
मामला क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि भवन स्वामी सहारनपुर का रहने वाला है और आशिमा विहार में प्लॉट खरीद कर उसमें भवन निर्माण का कार्य शुरू करवाया।इस दौरान पड़ोसियों से साथ उसका विवाद हो गया। क्षेत्र वासियों ने उक्त भवन निर्माण का विरोध किया।इस पर भवन स्वामी ने अपने निर्माणाधीन मकान को मुस्लिम समाज को बेचने का ही बोर्ड दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। अब बोर्ड को देखकर पुलिस भी चौंक गई। पूछताछ करने पर भवन स्वामी ने पुलिस को बताया कि आसपास के निवासियों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है।पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सामुदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।