यहां आपको बताते चलें की यह मामला 22 फरवरी 2023 का है जब अंसल ग्रीन वैली सोसायटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज को क्षेत्रीय परिषद संजय नौटियाल ने अपने अन्य पार्षद साथियों भूपेंद्र कठैत, कमल थापा, चुन्नीलाल ,योगेश, सत्येंद्रनाथ, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियालऔर एक अन्य व्यक्ति जो हत्या के आरोप में जेल भी काट चुका है, बीजेपी के अन्य नेता गणों को लेकर उसने प्रवीण भारद्वाज के घर में हमला किया था। साथ ही एक प्राइवेट जेसीबी ले जाकर उसके घर की बाउंड्री वॉल और अन्य चीजों को भी जमकर तोड़फोड़ की थी।जिससे प्रवीण भारद्वाज को काफी नुकसान हुआ था। अंसल ग्रीन वैली सोसायटी के सचिव प्रवीण भारद्वाज का कहना है कि सारा खेल पार्षदों द्वारा पार्क की जमीन को कब्जा किए जाने के लिए किया गया हैं।जिसमें उन्होंने अपने एक बरेली के जानकार को बैठा रखा है और वहां पर प्लॉटिंग करके जमीन बेची जा रही है। जिसका विरोध अंसल ग्रीन वैली के सचिव प्रवीण भारद्वाज ने किया था।प्रवीण भारद्वाज को सबक सिखाने के लिए पार्षद संजय नौटियाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। प्रवीण भारद्वाज का कहना है कि पार्षद और उसके सहयोगी लाठी-डंडों और चाकू से लैस होकर उसे मारने आए थे। वो लोग अपने साथ पेट्रोल भी लेकर आए थे जिससे कि मेरे और मेरे परिवार को जिंदा जलाया जा सके । मौके पर पुलिस भी मौजूद थी पर उन्होंने किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं किया और मूकदर्शक बनकर खड़ी रही । प्रवीण भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने आरटीआई में भी यह जानना चाहा कि मेरे शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है परंतु उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पाया है।
जिसके चलते उन्होंने आज 5 महीने बाद क्षेत्र की जनता को साथ लेकर जाखन की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का घेराव करके ज्ञापन सौंपा और कहा कि पुलिस अपनी जांच करके चार्जसीट लगाएं जिन हमलावरों के नाम फाइल में दर्ज नहीं है और जो जेसीबी को चलाते हुए नजर आ रहे हैं, उन पर मुकदमा बनाया जाए, उनका कहना है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी मेरे परिवार को पुलिस सुरक्षा नहीं दी जा रही है। अब यदि मेरे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस महकमे की होगी।