पिछले कुछ दिनों से बालीवुड से दुखद खबरें आती रही है।एक के बाद एक दिग्गज अभिनेता,निर्माता और निर्देशक दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बालीवुड अभी उन सदमों से उभरा भी नहीं था कि एक और दिग्गज
निर्माता निर्देशक अपने स्टूडियो में ही गले में फंदा डालकर दुनिया को अलविदा कह गया।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के नजदीक कर्जत स्थित एनडी स्टूडियो के भीतर देश के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मंगलवार को आधी रात के बाद खुदकुशी कर मौत को गले लगा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमतौर पर एनडी स्टूडियो में अपनी रात बिताने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई मंगलवार की रात तकरीबन 10.00 बजे अपने कमरे के भीतर सोने के लिए चले गए थे। बुधवार की सवेरे काफी दिन चढ़े तक भी जब आर्ट डायरेक्टर अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो उनके बॉडीगार्ड एवं अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाकर कमरा खुलवाने की कोशिश की। काफी देर तक जब भीतर से कोई हलचल नहीं हुई तो खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। कमरे के अंदर नितिन देसाई का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डायरेक्टर के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।नितिन के मौत की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।