बद्रीनाथ धाम से एक दर्दनाक वाकया सामने आ रहा है। बद्रीनाथ धाम में एक साधू ने हथौड़ा मारकर दूसरे साधु की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को अपनी चारपाई के नीचे छुपा दिया। हत्या करने के बाद आरोपी साधु खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया और आत्मसमर्पण करके अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस हत्याकांड से वहां के लोग लोग हैरान हैं, क्योंकि दोनों साधु काफी लंबे समय से यहां साथ रहते थे। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।
बाबा काली कमली धर्मशाला के मैनेजर पूरण सिंह ने इस घटना की तहरीर बद्रीनाथ थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि यह दोनों साधु कई वर्षों से बदरीनाथ धाम में रहते थे। दोनों की आपस में काफी अच्छी मित्रता थी।आरोपी दत्तचैतन धर्मशाला के कुटिया नंबर 14 और मृतक बाबा सुनकरा रामदास 15 नंबर कमरे में रहते थे।
दोनों साधु ज्यादातर साथ ही रहते थे। लेकिन मंगलवार को दोपहर में जब दत्तचैतन अकेला दिखाई दिया और बाबा सुनकरा के कमरे में ताला लगा दिखाई दिया तो दत्तचैतन से सुनकरा के बारे में पूछा कि बाबा कहां है और दोनों सुबह से क्यों नहीं दिखाई दिए। इस पर वह घबरा गया और उसने रोते हुए बताया कि गुस्से में बाबा सुनकरा की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी और शव को अपने कमरे में छुपा कर रखा है।