कल मंगलवार को देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने तहसील सदर देहरादून में औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के इस तरह तहसील पहुंचने पर वहां हड़कंप मच गया और तहसील का हाल बेपर्दा हो गया। मंगलवार को तहसील दिवस होने के उपरांत भी तमाम पटवारी फील्ड ड्यूटी का बहाना बनाकर कार्यालय में ड्यूटी से नाराज नदारद रहे। इसी पर नाराजगी व्यक्त करते जिलाधिकारी ने नदारद रहे पटवारियों से जवाब तलब किया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया,कि कोई भी अपने कार्य के प्रति सजग नहीं है। पेशकार अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से नहीं निभा रहे हैं। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने न्यायालय संबंधी रिकार्ड व्यवस्थित न रखे जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की, जिसके उपरांत उन्होंने दो पेशकारों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। वहीं कुछ लोग एजेंट की भांति तहसील में घूमते हुए पाए गए। पूछने पर वह लोग अपने तहसील आने का कोई ठोस कारण नहीं बता पाए। जिलाधिकारी ने उन लोगों को कड़ी चेतावनी देने के पश्चात छोड़ा तथा रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए वहां अभी लोगी अभिलेखों की सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर मंगलवार और शुक्रवार को पटवारी अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहेंगे इस निर्देश का पालन ना करने वालों का वेतन रोक दिया जाए।