देहरादून। सीएम धामी की सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले की पायलट कार को बृहस्पतिवार को सचिवालय में धक्का लगाना पड़ा। बिना पायलट कार के ही काफिला सचिवालय से बाहर निकलने को था कि गेट के बाहर एक इंटरसेप्टर वाहन को धक्का लगाकर स्टार्ट किया जा रहा था। एसएसपी ने पायलट कार के चालक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे सचिवालय से निकलने वाले थे। जैसे ही वह अपनी कार में बैठे तो सबसे पहले पायलट कार को आगे बढ़ना था लेकिन वह स्टार्ट ही नहीं हुई। इसके बाद वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने कार को धक्का लगाकर स्टार्ट किया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पायलट कार चालक दीपक सैनी को निलंबित कर दिया गया है। वीआईपी काफिले में नियुक्त सभी वाहनों की मरम्मत पुस्तक को चेक किया गया। इसमें सभी कारें ठीक पाई गईं। बावजूद इसके यह कार समय पर स्टार्ट नहीं हुई। ऐसा क्यों हुआ इसकी विस्तृत जांच सीओ ट्रैफिक को सौंपी गई है।








