उत्तराखंड के हल्द्वानी मंडी समिति सचल दल को आज मंगलवार तड़के बड़ी सफलता मिली है। मंडी समिति के सचल दल ने मंडी बाईपास से चावल से लदे ट्रक नंबर j.ukoy-ca/4565 को पकड़ा है। यह ट्रक मंडी कागजात के बिना चावल को ले जा रहा था, इसके बाद समिति ने 53 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के बाद ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी देते हुए माल समेत ट्रक को चालक को सौंप दिया गया।
आज सुबह मंडी बाईपास पर एक ट्रक तेजी से दौड़ रहा था। मंडी समिति के सचल दल द्वारा ट्रक को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका। वाहन चारों ओर तिरपाल से ढका था। सचल दल ने पीछा करके ओवर ट्रैक करते हुए वाहन को ट्रांसपोर्ट नगर से पहले रोक दिया। ट्रक में 100 कट्टे चावल रखे थे, सचल दल द्वारा चावल के कागजात मांगने पर चालक ने कहा मेरे पास कोई कागज नहीं है। इसके बाद मंडी प्रशासन ने कागजी कार्रवाई करते हुए 50 हजार जुर्माना, 3 हजार रुपए मंडी शुल्क, 750 रुपए विश्वास पैसे मिलाकर कुल 53750 रुपए का जुर्माना वसूला। साथी भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की हिदायत देकर वाहन को छोड़ दिया गया।









