कई दिन से उत्तराखंड में चल रही बारिश के कारण जगह जगह रास्तों पर भूस्खलन हो गया है जिससे आवाजाही बाधित हो गई है।उत्तराखंड में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर छिनका में हाईवे का करीब 100 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे हाईवे के दोनों ओर यात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई है।करीब छह किलोमीटर लंबा जाम लगा होने से सेना के जवान भी जाम में फंस गए हैं।
शाम तक भी वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। हाईवे के दोनों ओर हजारों तीर्थयात्री फंसे हैं जो हाईवे के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से बदरीनाथ धाम, जोशीमठ, पीपलकोटी, चमाला, कर्णप्रयाग आदि क्षेत्रों में यात्रियों को रोक लिया गया है।
चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने उम्मीद जताई है कि शाम छह बजे तक हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से भी तीर्थयात्रियों को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा पानी की बोतलें और बिस्कुट यात्रियों को वितरित किए गए हैं।
सुबह नौ बजे से एनएचआईडीसीएल की जेसीबी हाईवे को खोलने में जुटी हुई है।