सुंदर बच्चियों से नफरत, खूबसूरती को लेकर अजीब जुनून और शक से बचने के लिए अपने ही बेटे की हत्या पहली नज़र में यह किसी फिल्म की कहानी लग सकती है, लेकिन यह सब सच है। दो साल में चार मासूमों की मौत के पीछे एक ही महिला थी, जो सुंदर बच्चियों को देखकर बर्दाश्त खो देती थी।
हरियाणा के पानीपत में एक ऐसी महिला का पर्दाफाश हुआ है, जिसने अपनी विकृत मानसिकता के चलते चार बच्चों की हत्या कर दी। आरोपी महिला का नाम पूनम है। पुलिस के अनुसार, उसके दिमाग में यह जुनून बैठ गया था कि कोई बच्ची बड़ी होकर उससे ज्यादा सुंदर न हो जाए। यही सोच उसे एक सीरियल किलर में बदल गई।
पहला मामला : 2021 विद्धि पर उबलती चाय उड़ेली
पुलिस जांच में सामने आया कि इस सिलसिले की शुरुआत 2021 से हुई। पूनम ने पहली बार विद्धि नाम की बच्ची को मारने की कोशिश की। उसने एक बड़ी केतली में भरी उबलती चाय लड़की पर उड़ेल दी। बच्ची झुलस गई, लेकिन बच गई। उस समय परिवार ने इसे हादसा मानकर मामला दबा दिया।
2023 : दो हत्याएं, एक बच्ची और अपना बेटा
पूनम यहीं नहीं रुकी। साल 2023 में उसने दो बच्चों की जान ले ली पहली बच्ची इशिका और दूसरी हत्या उसने अपने बेटे शुभम की की। पुलिस पूछताछ में उसने कहा, “शक न हो इसलिए मैंने अपने बेटे को भी मार दिया।”
2025 : विद्धि पर दूसरा वार : पानी के टब में डुबोकर मारने की कोशिश
2025 में उसने फिर विद्धि को निशाना बनाया। इस बार उसने उसे पानी के टब में डुबोकर मारने की कोशिश की। लेकिन यही उसकी गलती बन गई। पुलिस को शक हुआ कि छह साल की बच्ची खुद टब में डूब नहीं सकती। कमरे का गेट बाहर से बंद था।जांच आगे बढ़ी और पूनम गिरफ्तार हो गई।
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
पानीपत एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में महिला ने साफ कहा “मुझे सुंदर बच्चियों से नफरत है।”
“किसी भी सुंदर बच्ची को देखते ही दिमाग खराब हो जाता था।“डर था कि कोई बच्ची बड़ी होकर मुझसे ज्यादा सुंदर न हो जाए।
एसपी ने बताया कि महिला स्मार्ट है, लेकिन उसकी सोच साइको किलर जैसी थी।
पुलिस ने बताया कि पूनम ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है। अब पकड़े जाने के बाद वह अपने किए पर पछतावा जता रही है। लेकिन यह पछतावा उन चार मासूमों की जान वापस नहीं ला सकता। यह केस पूरे हरियाणा को झकझोर कर रख देने वाला है।
पानीपत की ‘कातिल हसीना’
नाम: पूनम
निवास: भावड़ गांव, सोनीपत
हत्या का सिलसिला: 2021–2025
कौन-कौन टारगेट बने:
विद्धि (2021 – हत्या की कोशिश)
इशिका (2023 – हत्या)
शुभम (2023 – अपना बेटा, हत्या)
एक बच्ची (2025 – हत्या)
विद्धि (2025 – दूसरी बार निशाना)









