चमोली। बीते 29 नवंबर को देवाल विकासखंड के हाट कल्याणी- बेराधार सड़क पर मिला सिर एक दिन के नवजात का था।
इस बात का खुलासा सिर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है। इसमें नवजात की हत्या या अन्य अपराध न होना बताया गया है। हालांकि पुलिस मामले की अभी छानबीन कर रही है।
देवाल के हाट कल्याणी- बेराधार सड़क पर शिशु का सिर मिला था। चमोली के पुलिस अधीक्षक एसएस पंवार के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
उपाधीक्षक त्रिवेद्र/ सिंह राणा ने जांच शुरू की।
इसमें डॉग स्क्वॉड एवं ड्रोन से भी जांच की गई। डीएसपी राणा ने बताया तीन चिकित्सकीय दल के पैनल ने सिर का पोस्टमार्टम किया। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक दिन के नवजात का सिर है। मिले तथ्यों के अनुसार यह नवजात मृत पैदा हुआ। किसी प्रकार के आपराधिक निशान नहीं मिले। जानवर की ओर से शव क्षत-विक्षत करने की आशंका है। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है।
जानिए क्या है मामला
बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि यदि किसी नवजात की मृत्यु होती है तो हिंदू रीति रिवाज अनुसार उसको गंगा किनारे दफनाया जाता है, लेकिन सड़क पर 1 दिन के नवजात शिशु का केवल सिर मिलने को लेकर पुलिस जांच में क्या सामने आता है, यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार एक दिन के नवजात शिशु के साथ क्या हुआ!
क्या इस बच्चे के माता-पिता को नहीं पता था कि हमारा बच्चा कहां है!!!











