डोईवाला चीनी मिल ने पेराई सत्र शुरू होने के 1 सप्ताह बाद गन्ना मूल्य भुगतान की पहली किस्त जारी कर दी है
यह धनराशि गन्ना मूल्य भुगतान हेतु 304.15 लाख रुपए की है।
जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 97.28 लाख,
देहरादून समिति रू0 51.13 लाख,
ज्वालापुर समिति रू0 51.10 लाख,
रुड़की समिति रू0 96.18 लाख,
द पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा रू0 3.88 लाख एवं द शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा 0.69 लाख रुपए की पहली किस्त जारी की है।







