रुद्रप्रयाग। जखोली विकासखंड के नागराजा सौड़ में चल रहे जखोली प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया है। अंतिम फाइनल मैच बच्वाड़ और मेदनपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बच्वाड़ की टीम ने 10 ओवर में 143 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेदनपुर की टीम ने महज आठ ओवर में 144 रन बनाकर चैंपियन बन गई।

क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता चमोली द्वारा विजेता टीम को 21 हजार रूपए नगद एवं ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए नगद के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच के दौरान भाजपा नेता कमलेश उनियाल द्वारा रिबन काटकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया।

यहां बता दें कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में गढ़वाल मंडल की 50 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें कि विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत मेदनपुर की टीम चैंपियन बनी तो वहीं ग्राम पंचायत बच्वाड़ की टीम उपविजेता रही।
इस अवसर पर भाजपा नेता कमलेश उनियाल, डाक्टर जगदम्बा प्रसाद चमोली, सामाजिक कार्यकर्ता पवन काला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मयाली आशीष नेगी, ग्राम प्रधान बच्वाड़ वीर विक्रम रावत, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष जखोली महावीर सिंह पंवार, भाजपा नेत्री अनिता कोठारी, अंकित रौंतेला, धनपाल सिंह नेगी, हनुमान सिंह रावत, भीम सिंह पुंडीर, अमित नौटियाल सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।









