उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़ में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इसके साथ ही इन जिलों में गर्जन के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा.इसके अलावा 10 अक्टूबर को भी , रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़ में बारिश का अनुमान है। इसके बाद आने वाले दिनों में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है। बर्फबारी के बाद पर्यटकों के चेहरे खिले हुई७ हैं। व्यापारी भी बर्फबारी के बाद खुश नजर आ रहे हैं।










