गुरुवार तड़के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बादल फटने और भूस्खलन से बड़ी तबाही हुई। इस आपदा में 12 लोग लापता हो गए, जिनमें से दो के शव बरामद हो चुके हैं। 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव दल ने 16 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से एक व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार नंदानगर के तीन इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। बिनसर पहाड़ी की चोटी के दोनों ओर बादल फटने से तीन धाराएं बनीं, जिनके चलते सेंती लगा कुंतरी, फला लगा कुंतरी और धुरमा गांव बुरी तरह प्रभावित हुए। 30 से अधिक घर मलबे और पानी की चपेट में आकर तबाह हो गए हैं।
देहरादूनः मृतकों की संख्या 27 पहुंची
देहरादून में आई आपदा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को राहत कर्मियों ने चार और शव बरामद किए, जबकि 13 लोग अब भी लापता हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक आपदाओं का सिलसिला जारी है और लोग दहशत में जी रहे हैं।
बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट अब लोगों को रात में चैन से सोने नहीं दे रही। पूरे प्रदेश में भय और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।