रूद्रप्रयाग। पंचायत चुनाव को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री, जो कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का भी कार्य करती हैं।
विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत बच्वाड गांव में साजिश के तहत मतदाता सूची से प्रत्याशी का नाम ही हटा दिया गया है।
चुनाव लड़ रही प्रत्याशी लंबे समय से स्थानीय ग्रामीणों के लिए समर्पित रही है।
प्रत्याशी के पति का आरोप है कि अपनी हार के डर की वजह से यह कार्य किया है।
जखोली से पूर्व ज्येष्ठ उप मुख अर्जुन सिंह गहरवार ने आंगनबाड़ी कार्यकत की नियुक्ति पर सवाल उठाया है।
फर्जी दस्तावेज में लगी यह आंगनबाड़ी कार्यकत्री सवालों के घेरे में है।
बाल विकास समाज कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि उनके दस्तावेज जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दे की आंगनबाड़ी कार्यकत्री की फर्जी नियुक्ति की गई है।
मामले में बाल विकास कार्यालय रूद्रप्रयाग भी घेरे में है ।