पुरोला की घटना को लेकर मुस्लिम समाज में भी रोष उत्पन्न हो गया था। जिसके चलते उन्होंने भी 18 जून को महापंचायत का ऐलान किया था, परंतु मुख्यमंत्री के साथ अनेक स्तरों पर हुई बातचीत के बाद और मुख्यमंत्री द्वारा उचित कार्यवाही के आश्वासन पर मुस्लिम संगठनों ने सैद्धांतिक सहमति जताई। जो कि शांति व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द के लिए बेहद उम्दा निर्णय है।
मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों ने सीएम धामी और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से मुलाकात के उपरांत देहरादून में 18 जून को होने वाली महापंचायत को कैंसिल कर दिया है।
सीएम धामी और एसएसपी ने मुस्लिम संगठन के पदाधिकारियों और लोगों से अपील की है कि वह शांति और सौहार्द बनाए रखें। एसएसपी और सीएम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया और मदद का भरोसा दिया।
पुरोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुरोला में उनके साथ हुए व्यवहार के बारे में सीएम धामी एसएसपी को अवगत कराया और सुरक्षा की मांग की। सीएम धामी और एसएसपी ने उन्हें विश्वास में लेते हुए सुरक्षा का आश्वासन दिया। जिसके बाद मुस्लिम संगठन ने 18 जून को होने वाली महापंचायत टाल दी।