हरिद्वार जिले के रुड़की में बस स्टैंड के पास उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया, जब एक महिला ने अचानक से बीच सड़क पर प्रेमी जोड़े की चप्पलों से धुनाई की। महिला का प्रेमी जोड़े पर ये रूप देख आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए। धीरे-धीरे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके भी मौके पर पहुंची और तीन लोगों को थाने लेकर गई। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो मामला हैरान करने वाला निकला।
जानकारी के मुताबिक मामला रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कचहरी का है। बताया गया है कि एक चैंबर में बैठे युवक और युवती से एक महिला ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मामला कचहरी के अंदर से मेन रोड तक जा पहुंचा और मारपीट जारी रही। इस दौरान महिला युवक को चप्पलों से पीटती रही और युवती उसे बचाने का प्रयास करती रही।
वहीं जब मामले की जानकारी की गई तो पता चला कि युवक से साथ जो युवती है, जिसे युवकी प्रेमिका बताया जा रहा है, वो कोई और नहीं, बल्कि युवक की पिटाई करने वाली महिला की बेटी है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी की चार साल पहले ही शादी हो चुकी है। उसका दामाद विदेश में नौकरी करता है।
महिला के मुताबिक उसकी बेटी फिलहाल उसके घर पर ही रह रही है, जिससे मिलने बीती रात कलियर निवासी युवक आया था। महिला का आरोप है कि जब उन्होंने युवक को रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके साथ मारपीट की। वहीं आज सुबह युवक उनकी बेटी को घर से लेकर चला गया।