चारधाम यात्रा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए टिहरी गढ़वाल पुलिस ने कमर कस ली है। जनपद में सिपाहियों की कमी के बावजूद पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने एक बड़ा और अहम निर्णय लेते हुए जिले के सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।
यह रोक केवल आकस्मिक परिस्थितियों को छोड़कर सभी छुट्टियों पर लागू होगी। एसपी आयुष अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि कोई भी इंस्पेक्टर या थाना प्रभारी बिना उनकी अनुमति के किसी भी सिपाही को अवकाश नहीं देगा। आकस्मिक छुट्टी के लिए भी संबंधित सिपाही को स्पष्ट कारण सहित पूरी जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।
गौरतलब है कि 30 अप्रैल से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। टिहरी जनपद का इस यात्रा में विशेष महत्व है, क्योंकि यहीं से गंगोत्री, यमुनोत्री और श्रीनगर जैसे प्रमुख धामों के लिए यात्रियों और वाहनों की आवाजाही होती है।
जनपद में फिलहाल मात्र 140 सिपाही उपलब्ध हैं, जिनके बलबूते पर यात्रा व्यवस्था को संभालना एक बड़ी चुनौती है। बावजूद इसके, एसपी अग्रवाल ने पूर्ण समर्पण और रणनीति के साथ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं।