रूद्रप्रयाग। चार धाम यात्रा की तैयारी के लिए मंदिर समिति ने कमर कस ली है।
आगामी दो मई से शुरू होनी वाली केदारनाथ यात्रा व्यवसथाओं को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए बद्री केदार मन्दिर समिति का 18 सदस्यीय एडवास दल ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गया है। दल मे एक अभियन्ता , एक फार्मसिस्ट, एक टोलीनायक, दो विधुत कर्मी, एक भण्डारी, तीन स्वयंसेवक और नौ मजदूर शामिल हैं।
एक मई तक व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी चाक-चौबंद
एडवांस दल द्वारा केदारनाथ धाम पहुंचकर मुख्य मन्दिर सहित सहायक मन्दिरो मे रंग-रोगन ,पेयजल और विधुत आपूर्त सुचारू करने के अलावा मन्दिर परिसर से बर्फ हटाने के कार्य किए जाएंगे । मन्दिर समिति द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एडवांस दल द्वारा केदारनाथ धाम मे एक मई तक सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाएंगी।