देहरादून। मूल रूप से अंबाला की रहने वाली महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ कर्नल द्वारा दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया, कोर्ट के आदेश के बाद क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने आरोपी कर्नल के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अंबाला निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2015 के दौरान वह देहरादून में रहते हुए विभिन्न घरों में साफ-सफाई और खाना बनाने का काम करती थी। उस दौरान महिला ने कर्नल गौरव सिंह गोसाई के भारूवाला स्थित घर पर भी काम किया। एक दिन कर्नल की पत्नी बच्चों सहित कहीं बाहर गई हुई थी, आरोप है कि नौकरानी को घर में अकेला पाकर कर्नल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पत्नी का साथ देने के बाद नौकरानी ने जुटाए हिम्मत
कर्नल द्वारा दुष्कर्म किए जाने एवं जान से मारने की धमकी देने के बाद नौकरानी डरकर अंबाला लौट गई। बीते सितंबर 2023 को पीड़ित नौकरानी किसी काम से देहरादून आई थी कि अचानक बल्लूपुर चौक के पास पीड़िता को कर्नल की पत्नी मिल गई। कर्नल गौरव की पत्नी ने महिला से काम छोड़ने का कारण पूछा तो महिला ने सारी आपबीती कर्नल की पत्नी को बता दी। इसके बाद कर्नल की पत्नी ने पीड़िता को पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा। इसके बाद नौकरानी द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया तो महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने वर्तमान में गजेंद्र विहार सेलाकुई में रह रहे कर्नल गौरव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है।