पूर्व कैबिनेट मंत्री और दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जांच एजेंसी ने हरक सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 2 अप्रैल का समन भेजा है। इससे पहले 29 फरवरी को उन्हें जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन हरक सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण नोटिस स्थगित करने की मांग की थी। हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसांई को भी परिवर्तन निदेशालय ने नोटिस दिया था, लेकिन वह भी ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुई। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा भी दिया है। बीते 7 फरवरी को हरक सिंह रावत और उनसे जुड़े करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी करी थी।