मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शुक्रवार 19 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने , वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, इन जिलों में वर्षा के तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी है।
अगले चार दिन बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के सभी जनपदों में मानसून पूरी तरह एक्टिव है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में अगले चार दिन यानी 23 सितंबर तक वर्षा के तीव्र द्वारा की संभावना है जिसको लेकर विभिन्न जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न के चलते इस बार मानसून में तेज दौर की अधिक बारिश हो रही है।