मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज 27 अगस्त बुधवार को उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी से बहुत भारी-बारिश की संभावना है। इन जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का ऑरेंज अलर्ट जारी है। वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल जिले भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है। इसके अलावा प्रदेश के सभी पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है।
31 अगस्त भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में 31 अगस्त तक मानसून की एक्टिविटी बरकरार रहेगी। विशेषकर पर्वतीय इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर कई दौर का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।