मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्व अनुमान जारी करते हुए देहरादून रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्य बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा इन जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने और बिजली चमकने के साथ हिमपात होने की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और हल्की वर्षा होने के साथ बिजली चमकते की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की भी बात कही है। इसके अलावा मौसम विभाग ने सबसे अधिक बडसार में बरसा होने की बात कही है।