मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 5 दिसंबर शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य में मौसम करवट लेगा, पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। खासकर उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
कल यानी छह दिसंबर को फिर मौसम साफ होगा लेकिन सात और आठ दिसंबर को एक बार और बदलेगा, जिससे पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश-बर्फबारी होने से निश्चित तौर से तापमान में गिरावट तो आएगी लेकिन सूखी ठंड से राहत मिलेगी, जो स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।
पहाड़ की घाटियों में कोहरे के आसार
मौसम विभाग ने यह भी चेताया है कि कल से न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। पहाड़ की घाटियों में हल्का और मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। वाहन चालक सावधानी बरतें और शाम के समय कोहरा रहने की संभावना है।










