मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि उधम सिंह नगर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में गरज- चमक के साथ तीव्र बारिश के दौरान तेज हवा होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन हो रहे हैं।
कुछ यही हाल शनिवार को भी रहा। देहरादून में रुक-रुक कर तीव्र बारिश का क्रम बना रहा। कई जगहों पर अचानक तेज बौछारें पड़ी तो कहीं पर एक बूंद भी नहीं गिरी।