मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज बृहस्पतिवार 13 मार्च को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, और अल्मोड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश तथा 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
इन जिलों में बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि, 14 मार्च को भी इसी तरह का मौसम रहेगा जबकि 15 और 16 मार्च को प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश और ऊंची चोटियों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।