आजकल के बच्चे बहोत ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। उनका रिपॉन्ड करने का तरीका हो या टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट की तरह स्मार्टफोन को नेविगेट करने की। सोशल मीडिया पर ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते रहते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वायरल हो रही है जिसमें एक बच्चे ने अपने घर के बाहर नोटिस लगा दिया कि वह दो लाख रुपये में अपने पापा को बेच रहा है। सोशल मीडिया पर इस नोटिस को पढ़ने के बाद यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
मामला एक्स पर मेलानचोहोलिक नाम के यूजर ने एक तस्वीर का है जिसमें बताया गया है कि आठ साल के एक बच्चे ने अपने पापा से नाराजगी के बाद उन्हें बेचने के लिए बोली लगा हुआ बोर्ड घर के बाहर लगा दिया है। वायरल हुई इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चे ने अपने घर के दरवाजे पर “फादर ऑन सेल” का नोटिस लगा रखा है। साथ ही उसने लिखा कि दो लाख रुपये में वह अपने पापा को बेच रहा है और अगर किसी को खरीदना हो तो घर की घंटी बजाकर उससे संपर्क कर सकता है।
यूजर्स के रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वायरल हुए इस नोटिस को पढ़ने के बाद यूजर्स हंसी के ठहाकों के इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि इंटरनेट पर आज मैंने सबसे फनी चीज देखी है। इसके साथ ही दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि इसके उल्ट मुझे लगता है कि वह आपको बहुत महत्व देता है क्योंकि मुझे याद है कि उनकी उम्र में हम कैसे सोचते हैं कि 2 लाख बहुत सारा पैसा है। वायरल हुई इस तस्वीर को एक्स पर 25 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं तो सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया।