- उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर नशीला समोसे खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, युवती ने बताया है की जब वह बेहोश हो गई युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जब उसे होश आने पर पता चला तो उसने इस पर आपत्ति दर्ज की तो युवक ने उसे शादी का झांसा दिया आश्वासन दिया और जब कुछ दिन बाद युवक नहीं माना तब युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कही तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि पति से अनबन होने के कारण कुछ दिन से वह अपने मायके में रह रही है ,उसके पड़ोसी से उसके अच्छे संबंध बन गए जिसके चलते शनिवार को उसे अपने घर ले गया और इस सारे घटनाक्रम को अंजाम दिया। युवती ने पुलिस में तहरीर देकर अपने ऊपर हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की। जानकारी के मुताबिक थाना अध्यक्ष विक्रम राठौर ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और जल्दी से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।