बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे कि पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को भाजपा टिकट देगी, सही साबित हुआ है। वहींं इस सीट पर कांग्रेस से उम्मीदवारों की होड़ लगी पड़ी है, जिस कारण की पार्टी आलाकमान ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी नैनीताल और पौड़ी लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अंतिम समय पर प्रत्याशी घोषित करे थे। जिसका खामियाजा उन्हें उठना भी पड़ा है।
वहीं अब भाजपा ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था।
भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विस सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
पार्टी के पर्यवेक्षक टीमों ने बदरीनाथढ और मंगलौर विस सीट पर रायशुमारी की औपचारिकता पूरी कर बृहस्पतिवार को ही नाम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के माध्यम से केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए थे। देर रात समिति ने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया।
वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने दिवंगत विधायक सरवत करीब अंसारी के बेटे उबेदुर्रहमान को टिकट दिया है।
दूसरी ओर बद्रीनाथ विधानसभा सीट से निर्दलीय ताल ठोक चुके युवा पत्रकार नवल खाली भी सुर्खियों में हैं।