हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी गेट के पास श्रमिक बस्ती में हुए अचानक भीषण अग्निकांड में कई मजदूरों की झोपड़ी जल कर राख हो गए , इसी चपेट मे दो दुकान भी जलकर खाक हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को वीआईपी गेट के पास बनी दुकानों एवं झोपड़िया में भीषण आग लग गई। आग लगते अफरा तफरी मच गयी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने के चलते आग विकराल रूप ले लिया और करीब आधा दर्जन से अधिक मजदूरों की झोपड़ियां को अपने चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन को दी जहां सेंचुरी पेपर मिल की फायर ब्रिगेड अपने मौके पर पहुंचे जैसे-तैसे आग पर काबू पाया।
पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।