कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री और उनके सहयोगी सुबोध उनियाल ने एक बड़ा बयान दिया है।
कभी पहाड़ियों को बिहार से कहने वाले मंत्री जी का अब प्रेमचंद से प्रेम भंग हो गया है।
बीते रोज धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है।
प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ बनाम मैदान विवाद के बाद इस्तीफा दिया है।
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब इस मामले में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बयान आया है
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि
कोई आदमी गया और मैं बोलूं ठीक हुआ, ये तो अच्छी बात नहीं है। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि उसको(प्रेमचंद अग्रवाल) ये बहुत पहले कर दिना चाहिए था।
उनके कहने का स्पष्ट मतलब है कि प्रेमचंद अग्रवाल को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।
हालांकि मंत्री महोदय ने कभी उनके बयान की आलोचना नहीं की, जब तक वह पद पर थे।