मामला पटेल नगर क्षेत्र का है जिसमें वृद्ध व्यक्ति ने रिटायरमेंट के बाद जीवनसाथी तलाशने की सूची जिसके लिए उसने समाचार पत्र में विवाह के लिए विज्ञापन दिया। बताया कि वह सरकारी सेवा से सितंबर 2021 में सेवानिवृत्त हुआ है सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने अपने लिए जीवनसंगिनी ढूंढने के लिए समाचार पत्र में विज्ञापन दिया जिसके बाद एक महिला ने उनसे संपर्क किया और अपने आपको तलाकशुदा बताकर संपर्क किया और अपना नाम प्रीति उम्र 43 वर्ष बताई। उम्र की बात भी की तो उन्होंने कहा कि दूसरी शादी में यह सब चलता है उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने एक आम रिश्ते की तरह आपस में सारी बातें साझा की। प्रीति ने अपने को तलाकशुदा बताया और अपनी एक लड़की के बारे में बताया कि वह लड़की अपनी मां के पास रहती है और कभी कबार उनसे मिलने आती है और वह छोटे-मोटे प्रॉपर्टी का काम करती है। प्रीति को बातों बातों में पता चल गया था की वृद्ध व्यक्ति सेवानिवृत्त हुआ है। ने अपनी बेटी के साथ मिलकर वृद्ध व्यक्ति का विश्वास हासिल कर लिया और प्रॉपर्टी में निवेश के बहाने की कभी-कभार कुछ फायदा हो जाया करेगा। उसने उनसे पैसा लेना शुरू कर दिया। इस तरह उसने उनसे ₹8000000 ले लिए। काफी दिन बाद जब व्यक्ति ने अपने पैसे मांगने शुरू किए तो प्रीति उन्हें धमकाने लगी और कहने लगी कि उन्हें झूठे केस में फंसा देगी।
तब वृद्ध ने डीआईजी साहब से शिकायत कर मामले की जांच को कहा और यह भी बताया कि उक्त महिला ने उसको कभी भी अपने घर पर नहीं बुलाया बस यही कहती रहती थी कि वह कैनाल रोड पर रह डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।